Videos: योगी के हमशक्ल की मौत, अखिलेश बोले- पीट-पीटकर हत्‍या हुई

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 06:11 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और अखिलेश यादव के करीबी रहे योगी के हमशक्ल कहे जाने वाले सुरेश ठाकुर योद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह दावा किया है की उनकी पीट पीट कर हत्या की गई है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और अखिलेश यादव के करीबी सुरेश ठाकुर योद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है... कई बार उनको स्टार प्रचारक के तौर पर अखिलेश यादव के साथ मंच पर भी देखा गया था... जिसके बाद अब इस मामले में जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है.... चूंकि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है तो सवाल उठना लाजमी है..... जिसके बाद अब लगातार इस सियासत जारी है....

दरअसल एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ये दावा किया है की उनकी पीट पीट कर हत्या की गई है... सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की सपा के प्रचारक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट पीट कर हत्या की घटना अत्यंत ह्रदय विदारक है... और सरकार से अपील है कि वो जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे.। 


गौरतलब है कि सुरेश ठाकुर उन्नाव के सोहरामऊ थाना अंतर्गत चौपाई गांव के रहने वाले थे... सुरेश की पत्नी सरिता ने कहा कि 27 जुलाई को उनकी गांव के दो लोगों से विवाद हो गया था... जिसके चलते दोनों लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी... पिटाई से घायल हुए सुरेश की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई... सरिता ने उन्नाव पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.... पुलिस ने कार्रवाई तो नहीं की बल्कि समझौता कराने के प्रयास में थी...वहीं दूसरी तरफ सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने कहा था कि सुरेश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है... इसके साथ ही बताया की उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे... पुलिस का कहना है कि 10 तारीख को सुरेश की अचानक तबियत खराब हुई थी... तबियत खराब होने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था... जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई... पुलिस के सुरेश का पीएम करवाया... जिसमें हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है....अखिलेश यादव के साथ प्लेन में बैठे पूड़ी खाते हुए एक तस्वीर भी वायरल थी.. इस फोटो में लोग सुरेश कुमार को सीएम योगी समझकर कन्फ्यूज़ हो रहे थे... उसके बाद सुरेश कुमार काफी लाइमलाइट में रहे...  लेकिन अब उनकी मौत के बाद सभी शौक में डूब गए हैं.... इतना ही नहीं उनके समर्थक मामले की सही से जांच की मांग कर रहे हैं.....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static