अफसरों को योगी की मंत्री ने दिया श्राप, कहा-...अगले जन्म में किन्नर हो जाएंगे

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 09:30 PM (IST)

बाराबंकीः सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी का पशु-पक्षी प्रेम तो जग जाहिर है, अब इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है। जी हां योगी सरकार की दर्जा प्राप्त मंत्री व किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर हमेशा अपने बेबाक अंदाज व बयानबाजी से मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं। इस बार सोनम सुलतानपुर से लखनऊ जा रही थी। रास्ते में टोल प्लाजा के पास अचानक सोनम की गाड़ी सड़क पर गौवंशो को देख की रुक गई। फिर क्या सोनम का पशु-प्रेम जाग गया। गाड़ी से उतर गईं और सड़क पर बैठकर गौवंशों को खिलाने लगीं। उसके बाद सोनम का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने गौवंशों की इस स्थित को लेकर अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। सोनम ने कहा की सरकार गौवंशों के खाने, पीने व रहने के लिए लाखों रुपए दे रही है पर अधिकारी उन पैसों को डकार जा रहे हैं। सोनम ने श्राप दिया कि जो अधिकारी गौवंशों का पैसा डकार जाते हैं वो अगले जन्म में किन्नर के रूप में जन्म लेगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री से लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की
राज्य मंत्री सोनम ने गौवंश को लेकर लापरवाह अफसरों को निशाने पर लिया और एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मंत्री सोनम ने बताया कि योगी सरकार द्वारा गौवंश के लिए अच्छे काम कर रहे हैं, बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारियों ने गौवंशो को सड़कों पर छोड़ दिया है, इनके साथ अन्याय हो रहा है। 

PunjabKesari

अगले जन्म में अफसरों को किन्नर बनने का दिया श्राप
राज्यमंत्री सोनम ने गौवंशो की रक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की। साथ ही राज्यमंत्री सोनम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी बार–बार गौरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन जो अधिकारी गायों के पैसे,भूसा, चूना, चोकर खा जा रहे हैं, ऐसे अधिकारियों को अगले जन्म मे किन्नर जन्म मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static