राम मंदिर पर बोले योगी- मेरे हाथ में होता तो सिर्फ 24 घंटे में कर देता निपटारा

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 04:03 PM (IST)

लखनऊ/दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर कहा कि देश संविधान से चलना चाहिए लेकिन अगर ये राज्य सरकार के हाथ में होता तो सिर्फ 24 घंटे में मैं इसका निपटारा कर देता और कोई विवाद ही नहीं होता।

उन्होंने कहा कि इस देश के सो कोल्ड सेक्युलर लोगों को भले ही ये बात समझ न आए लेकिन इस देश का हर नागरिक चाहे वो गांव में रहता हो या शहर में उसे पता है कि भगवान राम अयोध्या में ही पैदा हुए थे।

इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि जो खुद जाति की राजनीति कर रहे हैं वो हमें सर्टिफिकेट दे रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें अयोध्या का नाम लेने से ही करंट लग जाता है। मेरी तीन पीढ़िया राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं। बता दें कि योगी ने उक्त बातें दिल्ली में आयोजित जागरण फोरम कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static