''70 साल में विंध्य क्षेत्र में केवल 398 गांवों में शुद्ध पानी, हम 3000 से अधिक गांवों में पहुंचाएंगे''

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 02:40 PM (IST)

सोनभद्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विंध्‍य क्षेत्र के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों में 5555.38 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाली 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्‍यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सरकार मिर्जापुर में 9 और सोनभद्र में 14 परियोजना शुरू करने जा रही है जिससे 41 लाख से ज्‍यादा ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात मिलेगी।

योगी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इस क्षेत्र में कुल 395 गांवों में पेयजल परियोजना थी लेकिन अब प्रधानमंत्री की वजह से 2995 गांवों में पेयजल परियोजना शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल आपूर्ति शुरू करेगी। इस योजना से मिर्जापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा। सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी। इन गांवों के 1953458 परिवार पेय जल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे।

योगी ने कहा कि सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने के लिए आपूर्ति किया जाएगा। उन्‍होंने विंध्‍य क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापन किया। सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212 .18 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्‍य बना कर आपूर्ति की जाएगी। इस योजना की लागत 2343.20 करों रुपये तय की गई है। अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गाँवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static