राहुल, प्रियंका, अखिलेश, माया किसी को नहीं मानते चुनौतीः योगी

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में राहुल गांधी प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव या मायावती में से वो किसी को भी बड़ी चुनौती नहीं मानते है। बीजेपी के सामने किसी से कोई चुनौती नहीं है। योगी ने कहा कि इन सबकी कारगुजारी जनता जानती है। इन्होंने प्रदेश या देश के हित में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसके कारण जनता इन्हें समर्थन दें।

उन्होंने कहा कि सभी के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं, और सब अपने आप को आजमा चुके हैं। योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में कौन कितने पानी में है। इन सभी लोगों को प्रदेश में भी और देश में भी शासन करने का अवसर प्रदान हुआ है।

वहीं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर योगी ने कहा कि बीजेपी विकास सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर चुनाव में है और सभी 11 सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static