Maha Kumbh 2025: CM योगी आज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंत्रियों संग करेंगे बैठक, देंगे जरूरी दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 12:25 PM (IST)

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (29 नवंबर) महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में महाकुंभ आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति, सफाई और अन्य जरूरी इंतजामों का जायजा लिया जाएगा।

महाकुंभ की तैयारियों पर CM योगी की बैठक, मंत्रियों को देंगे जरूरी दिशा-निर्देश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में महाकुंभ के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही, किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
आपको बता दें कि महाकुंभ, जो अगले साल प्रयागराज में आयोजित होने वाला है, को लेकर राज्य सरकार की तरफ से खास तैयारी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में सीएम योगी के अलावा, प्रदेश के विभिन्न मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के बाद, सरकार की ओर से महाकुंभ की तैयारी से जुड़ी घोषणाओं और योजनाओं की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static