कुंभ को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे : योगी

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 10:57 AM (IST)

लखनऊः यूनेस्को की ओर से कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल प्रयागराज में कुंभ को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सरकार कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगी। 

विधानसभा में बजट प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान योगी ने कहा कि कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को करीब साढ़े चार सौ साल बाद अक्षय वट और सरस्वती कूप के दर्शन सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र को 1700 हेक्टेयर से बढ़ा कर 3200 हेक्टेयर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों की सुविधा के लिए प्रयागराज में 10 उपरगामी सेतु, छह भूमिगत रास्तों का निर्माण किया गया है।

इसके अलावा नगर के 264 सड़कों को टू लेन, फोर लेन, सिक्स लेन और आठ लेन में परिवर्तित किया गया है।  योगी ने कहा कि 70 देशों के प्रतिनिधियों ने हाल ही में प्रयागराज का दौरा कर कुंभ की तैयारियों का अवलोकन किया था और जमकर सराहना की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static