Encounter  में पुलिस की गोली से युवक की मौत, परिवार ने बताया हत्या, जमकर हंगामा…VIDEO

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:32 PM (IST)

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में हुई मुठभेड़ में पुलिस फंस गई हैं...युवक विजय कुमार सोनी की उपचार के दौरान मौत हो गई है...युवक की मां ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गोली मारने का आरोप लगाया है...मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ पूर्व में ही शिकायत दर्ज कराई थी...

गौरतलब है की 8 सितंबर को चारवा थाने में ज्वेलर्स के साथ लूट की बड़ी वारदात हुई थी...जिसके बाद एसओजी और पुलिस लूट को पर्दाफाश करने में लगी थी...इसी कड़ी में 12 सितंबर को एसओजी और चारवा थाना पुलिस ने दो बदमाशों से मुठभेड़ दिखाया था...जिसमें विजय कुमार सोनी और आशीष निषाद को घायल बताया था...विजय सोनी के हाथ में गोली लगी थी...जबकि आशीष के पैर में गोली लगी थी...विजय कुमार सोनी का इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा था...जहां इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई...

वहीं युवक की मौत के बाद अस्पताल पहुंची मां ने रो-रो कर बताया कि 10 सितंबर की रात पुलिस उसके घर पर सो रहे विजय को घर से तोड़फोड़ कर मारपीट करते हुए लेकर गई थी... जिसकी शिकायत उन्होंने 11 सितंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी...उसके बाद पुलिस ने 12 सितंबर की सुबह फर्जी मुठभेड़ दिखा कर उसके बेटे को मार डाला... आपको बता दें कि पूरे मामले की छानबीन चल रही है...लेकिन जिस तरह मृतक युवक की मां रो-रोकर बता रही है...उससे चरवा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में हुई मुठभेड़ में पुलिस फंस रही हैं...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static