घर बैठे भरें अपना SIR फॉर्म, इन जरूरी दस्तावजों से करें Voter List Update...देखें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:57 PM (IST)
Voter List Update: हालही में बिहार में चुनाव खत्म हुआ है और यूपी में पंचायत चुनाव की आहट आने ही वाली है। पंचायत चुनाव में मत डालने से पहले अगर आप भी अपना वोटर आईडी अपडेट करने चाहते हैं आप घर बैठे ही कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अब घर बैठे ही आप अपने Self Information Report (गणना प्रपत्र) को भर सकते हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने जब से डिजिटल व्यवस्था किया है तब से आम जनता को भी सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। दरअसल, अब महज एक स्मार्टफोन और कुछ दस्तावेज की मदद से आप अपना वोटर आईडी अपडेट कर सकते हैं।
आइए जानते हैं पूरे तरीके के बारे में...
Online ऐसे भर सकते हैं गणना प्रपत्र
घर बैठे ऐसे भरें अपना SIR फॉर्म — पूरा प्रोसेस पॉइंटवाइज़
- सबसे पहले वोटर पोर्टल पर जाएं
मतदाता प्रपत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं। - मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और मतदाता पहचान संख्या (EPIC नंबर) डालकर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। - ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प
पोर्टल पर उपलब्ध संबंधित फॉर्म (SIR/मतदाता सूची में नाम जोड़ना, सुधार करना, पता बदलना आदि) ऑनलाइन भरें। - फॉर्म भरने के बाद प्राप्त रसीद
ऑनलाइन सबमिशन के बाद मिलने वाली रसीद बीएलओ (BLO) को जमा करवा सकते हैं। इससे आपका आवेदन जल्दी प्रोसेस होगा। - 18 वर्ष पूरे होने पर नाम जोड़ें
यदि आप 18 साल के हो चुके हैं और अब तक नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो मोबाइल या लैपटॉप से फॉर्म भरकर आसानी से जोड़ सकते हैं। - शादी के बाद नाम–पता बदलना
शादी के बाद पता बदला है तो नए पते पर वोटर कार्ड अपडेट करने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएं। - वोटर कार्ड गुम होने पर डुप्लीकेट बनवाएं
वोटर कार्ड खो गया है? नया कार्ड डाउनलोड/इश्यू कराने के लिए भी ऑनलाइन फॉर्म भरें। - घर बैठे पूरी सुविधा
अब थाने–तहसील के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं।
ये है SIR फार्म भरने का सही तरीका
- सबसे पहले voters.eci.gov.in के पोर्टल पर जाएं.
- इसके बाद वहां Forms या Voter Services सेक्शन में जाएं और मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिए लॉगिन करें.
- अगर आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद Voter List Update या Correction/Addition विकल्प को चुनें.
- इसके बाद कालम में अपनी जन्मतिथि भरें.
- दूसरे कालम में अपनी वोटर संख्या को भरें.
- तीसरे कालम में आप अपना मोबइल नंबर भरें
- चौथे कालम में आप वोटर के पिता का नाम भरें.
- पांचवे कालम में वोटर के पिता की वोटर संख्या को भरें.
- छठे कालम में वोटर की मां का नाम दर्ज करें.
- सातवे कालम में वोटर की मां की वोटर संख्या लिखें.
- आठवे कालम में वोटर के पति या पत्नी का नाम दर्ज करें.
- नौवे कालम में वोटर की पत्नी, पति की वोटर संख्या भरें

