अमरोहा में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 06:07 PM (IST)

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने फर्जी शैक्षणिक योग्यता एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी)बनाकर बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस के अनुसार युवक के पास से विभिन्न स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ग्यारह मोहरें ,13 बने स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी)15 खाली प्रमाण पत्र सहित उन्हें तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण बरामद किए हैं।  

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर अपराधी है और यह थोड़े से पैसों के लालच में नकली टीसी आदि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का काम किया करता था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली इलाके के मोहल्ला छंगा दरवाजा निवासी अरुण शर्मा को नकली स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस पूछताछ में पता लगा कि अरुण शर्मा नामक यह युवक काफी लंबे समय से मांग के अनुसार कई स्कूल व कॉलेजों की फर्जी मोहर से तैयार कर नकली टी सी बनाकर बेचता था जिसके लिए वह 300 से 1000 रुपए तक रूपए लेता था।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static