ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से हुई नोकझोंक के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:20 AM (IST)

नोएडाः कहते हैं मौत कभी किसी को बताकर नहीं आती। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। यहां चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से हुई नोकझोंक में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं इस घटना ने नोएडा पुलिस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव अपने पिता के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। पुलिस ने कार पर डंडा मारते हुए जरूरी कागजात दिखाने को कहा। जिससे तुरंत बातचीत तेज बहस में बदल गई। इसी दौरान गौरव हार्ट अटैक आने से गिर गया। गौरव को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

गौरव के रिश्तेदार अंकुर शर्मा ने बताया कि रविवार को गौरव माता-पिता के साथ वापस NH-24 पर कार से जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग हो रही थी, जहां ट्रैफिक पुलिस ने रौब दिखाते हुए उससे उत्तेजित भाषा में बात की। जिससे गौरव भी अपना आपा खो दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static