बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे जफरयाब जिलानी मेदांता में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 10:13 PM (IST)

लखनऊ: वरिष्ठ अधिवक्ता व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे जफरयाब जिलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि हुई। वहीं समाजवादी पार्टी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे जिलानी अपने ऑफिस ने निकल रहे थे इसी दौरान फिसल कर गिर गए जिससे उनके सिर में चोट लग गई।  फिलहाल डॉटरों ने उनकी एमआरआई समेत अन्य जांच कराई जा रही है।  विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static