मुठभेड़ के बाद यूपी STF के हत्थे चढ़ा जेवर कांड का ईनामी बदमाश

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 11:56 AM (IST)

नोएडाः ग्रेटर नोएडा एसटीफ ने जेवर कांड में शामिल कुख्यात अपराधी और 12,000 के ईनामी बदमाश अनिल बावरिया को थाना पिलुखवा जिला हापुड़ क्षेत्र से गिरफ्तार लिया है। इसके पास से इनोवा कार, एक तमंचा 312 बोर और कारतूस बरामद किया है। पुलिस की मानें तो इस पर यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

बता दें कि ग्रेटर नॉएडा के जेवर में बीते दिनों हुई रेप और हत्या वे लूट के मामले में फरार चल रहे 12 हजार रूपए के ईनामी बदमाश अनिल बाबरिया निवासी भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी लिए जा रहा था। इसी दौरान नोएडा एसटीफ को मुखबिर से इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद एसटीफ ने पिलखुवा पुलिस के साथ एक साझा ऑपरेशन चलाकर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ा गए बदमाश ने बीते दिनों जेवर में हत्या रेप और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। आरोपी ने वर्ष 2000 में 10-15 लोगों के साथ मिलकर जिगर कालोनी मुरादाबाद में एक डॉक्टर और सर्राफ व्यापारी के घर में करोड़ों की डकैती डाली और डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static