मायावती पर टिप्पणी मामले में कोर्ट ने संजय दत्त के खिलाफ जारी किया समन

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 04:23 PM (IST)

लखनऊः बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ बाराबंकी की मजिस्ट्रेट ने समन जारी किया है। बता दें कि यह समन संजय दत्त द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो के खिलाफ की गई एक 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर जारी किया गया है। मजिस्ट्रेट ने अभिनेता को 16 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने की हिदायत दी है।

दरअसल 19 अप्रैल 2009 में जिले के टिकैतनगर में हुई चुनावी रैली में संजय दत्त ने एक भाषण में अखिलेश और मायावती को 'जादू की झप्पी' देने की बात कही थी। उनके इस भाषण से प्रदेश में विवाद शुरु हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात थाने तक पहुंच गई।

इस पर एक्शन लेते हुए मसौली थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज की। जिला प्रशासन के पास रिकॉर्डिंग भाषण के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था। 28 नवंबर 2016 को ये स्टे खत्म हो गया है। जिसके बाद मामले की कार्रवाई आगे बढ़ी और कल कोर्ट ने समन जारी किया।

गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में सजंय दत्त समाजवादी पार्टी में थे। वो पार्टी महासचिव होने के साथ-साथ पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static