धर्मेंद्र कश्यप पर टिप्पणी मामले में बसपा प्रत्याशी आबिद अली को नोटिस, चेतावनी- जवाब संतोषजनक न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 10:14 PM (IST)

आंवलाः आंवला भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली को नोटिस जारी किया गया है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए 48 घंटों के अंदर जवाब मांगा गया है।



बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 48 घंटे में मांगा जवाब
बुधवार को सय्यद आबिद अली मनौना गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। अब रिटर्निंग अधिकारी ने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि जवाब संतोषजनक न हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने से कुछ ही दिन पहले आबिद ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके फिर चुनाव जीतने की भविष्यवाणी भी की थी।

BSP candidate Abid Ali says BJP MP Dharmendra Kashyap We will sterilise you and naked at crossroads ann Lok Sabha Election 2024: BSP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, BJP सांसद को बोले- तुम्हारी नसबंदी कर, बीच चौराहे पर नंगा कर देंगे

सांसद ने भी तो कहा था- नसबंदी कर दूंगा
इस मामले को लेकर जब बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद रजा से बात की गई तो उसने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र कश्यप पर पहले हमला नहीं किया, उनकी बात का जवाब दिया था। आरोप लगाया कि धर्मेंद्र कश्यप ने नसबंदी करने की बात कही थी। वह डॉक्टर नहीं हैं। बगैर डॉक्टर की डिग्री कोई किसी की नसबंदी नहीं कर सकता। वह नगर पालिका के चेयरमैन हैं, इसीलिए उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र कश्यप बगैर नगर पालिका की अनुमति के उसकी भूमि पर कोई मीटिंग या रोड शो नहीं कर सकते। बसपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि वह बैठक वाले दिन तक प्रत्याशी ही नहीं थे तो आचार संहिता का उल्लंघन कैसे हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static