खुद को रेल राज्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 05:04 PM (IST)

बलियाः बलिया जिले में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का रिश्तेदार बताकर रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के भुवाल छपरा निवासी कृष्ण देव ठाकुर उर्फ करीमन ठाकुर के खिलाफ रेल राज्यमंत्री सिन्हा का रिश्तेदार बताकर रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कई लोगों से लाखों रुपए ऐंठने की शिकायत मिली थी।

उन्होंने बताया कि करीमन को कल नौरंगा के पास गिरफ्तार किया गया। उस वक्त वह बिहार के ब्रह्मपुर जा रहा था। कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी शेर सिंह ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि करीमन ठाकुर ने खुद को रेल राज्य मंत्री का रिश्तेदार बताकर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने के लिए 5 लाख रुपए लिए थे।

शेष 4 लाख रुपए नौकरी पक्की होने के बाद देने की बात तय हुई थी। काफी दिन बीत जाने के बावजूद ना तो उसने नौकरी दिलवायी और ना ही मांगने पर धन लौटाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static