मेरठ विधानसभा चुनाव के पिछले परिणामों पर एक नजर

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 04:01 PM (IST)

मेरठ विधानसभा संख्या-48
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार

मेरठ जिले के अंतर्गत आने वाली सदर सीट है विधानसभा संख्या 48 यानि मेरठ सीट। साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 78 हजार 845 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार 617 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हजार 209 है। इस सीट से विधायक हैं बीजेपी के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई। लक्ष्मीकांत अतीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। लक्ष्मीकांत बीजेपी के सीनियर लीडर हैं और मेरठ की सभी सीटों पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में दो बार लक्ष्मीकांत बाजपेई जीत दर्ज कर चुके हैं। जबकि 2007 के विधानसभा चुनावों में उन्हें मामूली अंतर से हार नसीब हुई थी। इस बार भी इस सीट पर बीजेपी का ही पलड़ा भारी लग रहा है।
               PunjabKesari
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे
मेरठ विधानसभा के पिछले परिणामों पर एक नजर-

16 वीं विधानसभा यानि साल 2012 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेई ने समाजवादी पार्टी के रफीक अंसारी को पराजित किया था। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद युसुफ कुरैशी रहे थे। जबकि चौथे स्थान पर बीएसपी के सलीम अंसारी रहे थे।
               PunjabKesari
15वीं विधानसभा चुनाव 2007 के नतीजे
15 वीं विधानसभा यानि कि साल 2007 के चुनावों में यहां के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई को मामूली अंतर से हार मिली थी। उन्हें यूपीयूडीएफ के हाजी याकूब ने पराजित किया था। समाजवादी पार्टी के दिलशाद रहे थे। जबकि चौथे स्थान पर बीएसपी के विनय कुराली रहे थे। उन्हें 8.31 फीसदी मत प्राप्त हुए थे।
               PunjabKesari
14वीं विधानसभा चुनाव 2002 के नतीजे
14 वीं विधानसभा यानि कि साल 2002 के चुनावों में बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेई ने समाजवादी पार्टी के दिलशाद कुरैशी को परास्त किया था। तीसरे स्थान पर कांग्रेस युसुफ कुरैशी रहे थे। जबकि चौथे स्थान पर 8.37 फीसदी के साथ अय्यूब अंसारी रहे थे।
               PunjabKesari

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static