मां-बेटी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी ‘इच्छा मृत्यु’ की इजाजत, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 08:25 AM (IST)

कानपुर: कानपुर जिले में ‘मस्क्युलर डिस्ट्राफी’ नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित मां-बेटी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ‘इच्छा मृत्यु’ की इजाजत मांगी है। नौबस्ता स्थित यशोदा नगर की रहने वाली पीड़ित शशि मिश्रा (56) और उनकी बेटी अनामिका मिश्रा (33) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

नगर मैजिस्ट्रेट राज नारायण पांडेय ने बताया कि पत्र सीधे राष्ट्रपति को भेजा गया है। वहीं प्रक्रिया पूरी कर राज्य सरकार से वित्तीय मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी होगी। इस बीच अनामिका ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को भी पत्र लिखकर आग्रह किया था कि या तो उनके इलाज के लिए समुचित मदद की जाए या फिर इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए।

अपनी मांग को लेकर सोमवार से अपने घर पर ही धरने पर बैठी अनामिका ने बताया कि उनके पिता गंगा मिश्रा भी ‘मस्क्युलर डिस्ट्राफी’ से पीड़ित थे और करीब 15 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद से उनके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static