कानपुर के प्रोफेसर का दावा, IIT के 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स को नहीं आती इंग्ल‍िश

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 03:46 PM (IST)

कानपुरः कानपुर आईआईटी के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर भास्कर दास गुप्ता ने ऑनलाइन इंग्लि‍श प्रोफिसिएन्सी प्रोग्राम की शुरुआत की है। इससे अब तक 20 हजार से ज्यादा छात्र जुड़ चुके हैं। प्रोफेसर ने बताया- IIT में पढ़ने वाले करीब 60 फीसदी छात्रों की इंग्ल‍िश बेहद खराब है। इसके बिना किसी भी छात्र का ग्रोथ नहीं हो सकता, अच्छी जॉब नहीं लग सकती। इसलिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की है।

IIT कानपुर के 60 फीसदी छात्रों को नहीं आती इंग्ल‍िश
भास्कर दास गुप्ता का कहना है मैं पिछले 20 साल से IIT में बच्चों को पढ़ा रहा हूं, लेकिन यहां करीब 60 फीसदी छात्रों की इंग्ल‍िश बेहद खराब है। 30 फीसदी छात्र औसत हैं। सिर्फ 10 फीसदी छात्र का ही अंग्रेजी पर फुल कमांड है।क्लास में आने वाले छात्रों में कई ऐसे हैं, जिन्हें इंग्ल‍िश समझ ही नहीं आती। सबसे ज्यादा खराब हालत नए सेशन में आने वाले छात्रों की होती है।

इसलिए उठाया ये कदम
छात्रों की इस समस्या को देखते हुए साल 2014 में ऑनलाइन इंग्लिश प्रोफिसिएंसी प्रोग्राम की शुरुआत की। इस प्रोग्राम में 15 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी छात्र, बिजनेसमैन, ऑफिस में काम करने वाला, घरेलू महिलाएं, जॉब करने वाली महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। कोर्स की अवध‍ि सिर्फ 3 महीने की है। अगर कोई इसे और आगे बढ़ाना चाहता है, तो उसके भी प्रावधान है।

टेस्ट पास करने वालों को दिया जाता है सर्टिफिकेट 
इसमें इंग्ल‍िश में लिखने का तरीका, ग्रामर को याद रखने के टिप्स, उन शब्दों का बैंक, जो रोजना हम अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं। एडमिशन लेने वालों को समय-समय पर प्रैक्टिस सेट दिया जाता है। हर महीने एक ऑनलइन टेस्ट भी कराया जाता है, लेकिन फाइनल टेस्ट IIT, कानपुर में कराया जाता है, जो ओपन टेस्ट होता है। इसमें कोई भी भाग ले सकता है। टेस्ट पास करने वालों को सर्टिफिकेट दिया जाता है। प्रोग्राम में एडमिशन लेने से पहले एक टेस्ट देना पड़ता है, उसे पास करने के बाद ही तय किया जाता है कि किसे किस ग्रेड में रखा जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static