UP के इस शहर में शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी बंदी, व्यापारियों ने जताया विरोध

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 12:17 PM (IST)

मेरठः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं। लिहाजा प्रदेश में योगी सरकार ने अनलॉक जारी कर दिया है। वहीं अब मेरठ में मार्केट खोलने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। जहां प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन के बाद अब सोमवार को भी साप्ताहिक बंदी घोषित कर दिया है। प्रशासनके इस फैसले का व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया है।

इस बाबत प्रशासन का कहना है कि जिले में अभी भी हम कोरोना संक्रमण से लड़ रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही या छूट से खतरा बढ़ने का डर है, यह पाबंदी सभी के हित में है। वहीं प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध करने वाले व्यापारियों ने कहा कि हम शनिवार-रविवार को बाजार बंद रखने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में एक और साप्ताहिक बंदी का नियम न थोपा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static