छांगुर बाबा और बदर अख्तर के जाल में फंसी गाजियाबाद की लड़की! बहन का दावा- दुबई भेजने के नाम पर 2019 में किया गायब, ब्रेनवॉश कर हिंदू धर्म से तोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:39 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। अब इस मामले में गाजियाबाद के गोविंदपुरम क्षेत्र से एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। गोविंदपुरम की एक महिला ने अपनी बहन और अन्य कम उम्र की लड़कियों के धर्मांतरण और गायब होने का आरोप छांगुर बाबा और उनके कथित सहयोगी बदर अख्तर सिद्दीकी पर लगाया है। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

गोविंदपुरम की महिला का चौंकाने वाला खुलासा
गोविंदपुरम निवासी एक महिला ने अपनी बहन के 2019 से लापता होने की शिकायत दर्ज की है। महिला का दावा है कि उसकी बहन, जो उस समय टूर एंड ट्रैवल्स का कोर्स कर रही थी, की मुलाकात बदर अख्तर सिद्दीकी नामक व्यक्ति से हुई थी। बदर ने पहले उसकी बहन को गाड़ियों में घुमाने और बातचीत के बहाने अपने जाल में फंसाया। धीरे-धीरे उसने उसका ब्रेनवॉश किया और फिर वह 24 अक्टूबर 2019 के बाद से गायब हो गई। महिला का कहना है कि बदर सिद्दीकी, छांगुर बाबा के इशारे पर काम कर रहा था और इस रैकेट में कई हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया गया।

छांगुर बाबा का गाजियाबाद कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा, जिसका असली नाम जमालुद्दीन है, एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट का सरगना है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसे और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों को लालच देकर, धमकाकर या बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण करवाता था। गाजियाबाद के इस मामले में बदर अख्तर सिद्दीकी को छांगुर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर इस नेटवर्क को संचालित कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static