मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: रास्ता काटने पर बिल्ली को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पेट्रोल डालकर जलाया
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 08:14 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ बदमाशों ने एक जंगली बिल्ली को पकड़कर उसे पीटा और बाद में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दिल्ली से प्राप्त किया। इसके बाद वनाधिकारियों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
वीडियो में दिखाई दे रही बर्बरता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में एक बाइक के साथ खड़े कुछ लोग बिल्ली को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में वे उसे बुरी तरह से पीटते हैं, जिससे बिल्ली की मौत हो जाती है। इसके बाद, आरोपित उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा देते हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि जंगली बिल्ली रास्ता काटने के कारण आरोपितों ने उसे मार डाला।
प्रिया नाम की महिला को ठहराया आरोपी
पुलिस ने इस मामले में प्रिया नाम की महिला को नामजद किया है, जो एक फेसबुक पेज के जरिए घटना का वीडियो अपलोड करती दिखाई दे रही थी। यह घटना मुरादाबाद के लालूवाला गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक का नंबर देखकर महिला का नाम सामने लाया है, लेकिन जब पुलिस ने गांव में तलाश की, तो उन्हें प्रिया नाम की कोई महिला नहीं मिली।
प्रधान और गांववालों ने आरोपियों को पहचानने से किया इनकार
पुलिस ने रविवार को वीडियो को गांव के प्रधान को दिखाया, ताकि वे आरोपितों को पहचान सकें। प्रधान ने वीडियो में दिख रहे युवकों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने यह जांच शुरू की कि वीडियो वास्तव में कब का है और आरोपित कौन हो सकते हैं।
प्राथमिकी में धारा 9, 39 और 51 के तहत सजा का प्रावधान
इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 और 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन धाराओं के तहत आरोपी को तीन साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों की पहचान की उम्मीद जताई जा रही है।
मामले में पुलिस की जांच जारी
भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। वीडियो का सच सामने लाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है। फिलहाल पुलिस ने महिला प्रिया को पकड़ने के लिए गांव में छानबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया है और अब पुलिस व वन विभाग मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।