पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मची तबाही, एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत... 2 गंभीर रूप से झुलसे
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:34 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे में बीती रात एक पॉलीथिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक शख्स जिंदा जला...2 झुलसे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सादाबाद के चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास स्थित पॉलीथिन फैक्ट्री में रात करीब 1 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की जलकर मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मीरपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी (38) के रूप में हुई, जो फैक्ट्री के पास ही एक दुकान चलाता था। वह आग लगने की सूचना मिलने पर फैक्ट्री पहुंचा था और इसी दौरान आग की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घायलों में भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) शामिल हैं, जो फैक्ट्री के कर्मचारी थे। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, और उनके इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
जानिए, क्या कहना है फायर स्टेशन प्रभारी दीपक कुमार का?
वहीं फायर स्टेशन प्रभारी दीपक कुमार के मुताबिक, फैक्ट्री में पॉलीथिन उत्पाद बनाए जाते थे। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री का मालिक गौतम है, लेकिन यह फैक्ट्री उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।