2 मजदूर की मौत... दूल्हा बेहोश, हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारात

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:13 PM (IST)

Azamgarh News: यूपी के आज़मगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में आज रात एक दर्दनाक हादसे में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रोड लाइट रथ का गमला उठाये दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से पूरी शादी में भगदड़ मच गई। जहां चीख पुकार मचाने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
PunjabKesari
जिले में मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में लालचंद सरोज के घर आई। तय समय पर बारात पहुंची बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई। रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे, बारात अभी कुछ दूर ही पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया। 

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुरी तरीके से झुलसे जवाहर नगर वार्ड मेंहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 वर्ष व मंगरु 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई। चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा तथा जांच पड़ताल में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static