महाकुंभ में साधु बनकर छुपा था 10 हजार का इनामी, पुलिस ने भी अपना हुलिया बदलकर किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 01:32 PM (IST)

Prayagraj News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (देहात) की पुलिस ने एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साधु का भेष धारण करके प्रयागराज कुंभ में शरण ली थी, जबकि पुलिस ने भी साधु का भेष अपनाकर उसकी तलाश की और अंततः उसे पकड़ने में सफल रही।

जानिए, क्या था पूरा मामला?
31 जनवरी को भोपाल के सूखीसेवनिया थाना इलाके में एक नाबालिग युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया। जांच में यह सामने आया कि युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप नीतेश कुमार दुबे नाम के युवक पर था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 107, 74 बीएनएस और 9/10 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई और देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसकी संभावित लोकेशन अलीपुर गांव, जिला कैमूर (बिहार) पर पहुंची। लेकिन वहां पता चला कि आरोपी कुंभ मेला (प्रयागराज) में चला गया है।

साधु का भेष बनाकर फरार था आरोपी
पुलिस ने मुखबिरों की मदद से पता लगाया कि नीतेश कुमार दुबे कुंभ में साधु का भेष बनाकर रह रहा था और भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने फिर साधुओं का भेष धारण कर आरोपी की निगरानी शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने कुंभ क्षेत्र छोड़ दिया और अपने घर की ओर लौट रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे उसके घर अलीपुर, जिला कैमूर (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस तरीके से पुलिस ने पूरी साजिश को उजागर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static