शादीशुदा महिला ने प्यार में फंसाया, लिव-इन में रहे; 'Saiyaara' देखने के बाद हुआ विवाद, युवक ने किया सुसाइड, शरीर पर मिले नाखूनों के निशान, परिजन बोले- ये कत्ल है साहब!

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:37 PM (IST)

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा): यशराज मूवीज की आशिकी 2 के बाद सैंयारा मूवी क्या आई जिधर देखो उधर उसी की चर्चा है। इंस्टाग्राम पर प्रेमी-प्रेमिकाओं के थिएटर में रोते हुए रील्स तो खूब वायरल होती दिख रही हैं, लेकिन यूपी के कानपुर से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

शादीशुदा महिला संग लिव-इन में रह रहा था मृतक युवक 
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम चौराहा इलाके से एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय लाखन शुक्ला के रूप में हुई है, जो बर्रा के जरौली इलाके का रहने वाला था। वह बीते कुछ समय से एक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। मृतक लाखन शुक्ला एक महिला के साथ ओम चौराहा स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। 

दिल्ली में रहता है महिला का पति 
बताया जा रहा है कि महिला का नाम गुनगुन है, जिसकी उम्र लाखन से करीब 5 साल अधिक है। महिला पहले से शादीशुदा है और उसका पति दिल्ली में रहता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार उसका अभी तक पति से तलाक नहीं हुआ है। गुनगुन काकादेव हॉस्टल में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लाखन से हुई थी और दोनों साथ रहने लगे थे।

सैंयारा फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
परिजनों के मुताबिक, हाल ही में लाखन और महिला ने साथ में "सैंयारा" फिल्म देखी थी, जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।

शरीर पर मिले नाखूनों के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लाखन के परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि युवक के शरीर पर नाखूनों के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आत्महत्या नहीं, बल्कि उसके साथ हाथापाई हुई थी।

महिला हिरासत में, फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पिता हलवाई का काम करते हैं, बेटा करता था सहयोग
मृतक युवक के पिता हलवाई गिरी का काम करते हैं। लाखन भी अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था और परिवार की आर्थिक मदद करता था। बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस जांच में जुटी, हर एंगल से हो रही पड़ताल
रावतपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। लिव-इन पार्टनर महिला से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static