Agra News: ज्वाइंट डायरेक्टर को विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा, ऑफिस के बाहर गाड़ी में 3 लाख लेने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 09:26 AM (IST)

Agra News: माध्यमिक शिक्षा विभाग के आगरा संभाग के संयुक्त निदेशक को शनिवार को कथित रूप से 3 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सतकर्ता टीम ने गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सतर्कता विभाग के एक बयान के अनुसार, संयुक्त निदेशक आर पी शर्मा ने आगरा के एक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक से 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी। दरअसल शर्मा सहायक अध्यापक अजयपाल सिंह के खिलाफ एक मामले की जांच कर रहे थे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग का जेडी रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंह ने सतकर्ता विभाग से शिकायत कर दी कि शर्मा ने उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी है। सतकर्ता विभाग ने शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की तथा सबूत जुटाने के बाद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शनिवार को जब शर्मा ने सिंह को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर तीन लाख रुपये लेकर अपने कार्यालय के बाहर बुलाया तब उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी शर्मा के खिलाफ जांच शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static