Ballia News: एक महीने पहले मौत, अब कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव..... परिजनों ने जताई थी यह आशंका
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 12:51 PM (IST)
Ballia News: (मुकेश मिश्रा) उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बीते दिनों कोर्ट के आदेश के बाद एक मुस्लिम महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया आइए जानते हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला जिले के नगरा थाना अंतर्गत खरूआंव गांव का है। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस, नायब तहसीलदार एवं फॉरेंसिक टीम के मौजूदगी में एक माह बाद कब्र से मुस्लिम महिला का शव निकाला गया। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा नगरा थाना में एक तहरीर दी और अपनी बेटी के पति पर आरोप लगते हुए कहा कि उसकी बेटी अफसाना जिसकी शादी जुलाई 2011 को नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव गांव के खुर्शीद आलम के साथ हुई थी, लेकिन खुर्शीद ने तीसरी शादी करने के लिए अफसाना को जहर देकर मार दिया।
कोर्ट के आदेश के बाद महिला के शव को कब्र से निकाला बाहर
वहीं मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और कोर्ट के आदेश के बाद मृतक महिला के शव को कब्र से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस ममाले में नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने बताया कि जहां मृतक महिला की मां ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया था और इसी क्रम में कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से निकाला गया है।
ऐसे में जहां एक ओर पुलिस महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करा रही है तो वहीं दूसरी ओर परिजन बार-बार ससुराल वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, अब देखने वाली बात ये होगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आता है और पुलिस क्या कार्रवाई करती है।