Bijnor News: दुकान से चीज लेने गए बच्चे का पड़ोसी महिला ने किया अपहरण, फिर तालाब के किनारे ले जाकर गहरे पानी में फेंका
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 05:46 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मां के साथ कहासुनी होने के बाद पड़ोस की एक महिला ने एक बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत मे लेकर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर थाना चांदपुर में मोहल्ला काजीजादगान की रहने वाली ने तरन्नुम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका तीन वर्षीय पुत्र अर्सलान घर से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।
कहासुनी होने पर पड़ोस की महिला ने बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने पड़ोस की महिला रोशन पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने रोशन को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि रोशन ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि तरन्नुम से उसकी कहासुनी हो गयी थी और इसी वजह से उसने अर्सलान को उठाकर पास के तालाब मे जिंदा फेंक दिया। शनिवार को पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है तथा मोहल्ले के लोगों से साक्ष्य एकत्र कर रही है।