ममता ने शाह के बाद CM Yogi का भी हैलीकॉप्टर रोका, रैली रद्द

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 12:06 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो गया है। ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ को हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके चलते दौरा कैंसिल कर दिया गया। यह जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है। फिलहाल सीएम अपने सरकारी आवास लौट आए हैं। 

PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी की पश्चिम बंगाल में 4 रैलियां प्रस्तावित हैं। आज यानी 3 फरवरी को योगी की पुरुलिया और बांकुरा में दो रैली होनी थीं। हालांकि, इसे लेकर सरकार ने इजाजत नहीं दी। इसके अलावा 5 तारीख को रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में रैली प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पश्चिम बंगाल में रैली करने जाने वाले थे। उन्होंने भी राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि उनका हेलिकॉप्टर लैंड कराने की इजाजत नहीं दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static