Shamli News: चारा लेने गई महिला का खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 09:48 AM (IST)

Shamli News: (पंकज मलिक) उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में खेत में चारा लेने गई महिला का शव खेत पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर हत्यारों को पकड़ने एवं कार्रवाई की मांग की। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चारा लेने गई महिला के साथ गैंग रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस हर पहलू पर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है।

महिला का शव मिलने की सूचना से मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों की भीड़
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव ख्यावडी का है। जहां के जंगल में रामकुमार के बंद पड़े कोहल्लू में गांव की ही अनुसूचित जाति की महिला का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद स्थानीय थानाभवन पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। वहीं महिला का शव मिलने के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने महिला का शव गांव के बाहर ही सड़क पर रखकर हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अनुसूचित 40 वर्षीय महिला चारा लेने के लिए शाम के समय जंगल में गई थी, लेकिन महिला घर नहीं लौटी। रामकुमार के खेत में महिला का शव पड़े होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में चर्चा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद लूटपाट व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण एवं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घंटों के प्रयास के बाद पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत किया और शव का पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static