पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे... हाफ एनकाउंटर के बाद 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 09:11 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बारादरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर बाइक सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना के दौरान चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जिनके दाहिने हाथ में चोट आई है। इस मामले में रुहेलखंड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुंडीर ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों समेत कुल 5 को गिरफ्तार कर लिया।

गश्त के दौरान हुआ हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात में हुई, जब सेटेलाइट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री अपनी पुलिस टीम के साथ भरतौल रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल पर 5 संदिग्ध दिखे, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया। अचानक बदमाशों ने ब्रेक लगा दिए और उनमें से एक ने तमंचे से गोली चला दी, जबकि अन्य ने चार राउंड फायरिंग की।

पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए किया ये उपाय
पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। इस दौरान दरोगा गौरव कुमार अत्री के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

कुछ घंटों में पुलिस ने की गिरफ्तारी
हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर हाफ एनकाउंटर की कार्रवाई में सभी आरोपियों को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रवि यादव, अभिषेक रस्तोगी, विकास और रजनीश यादव हैं, जो सभी संभल जिले के निवासी हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी लंबा है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, खाली कारतूस, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static