Ghaziabad News: पुलिस मुठभेड़ में डकैती गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, एक बचकर हुआ फरार

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:04 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने शुक्रवार को एक डकैती गिरोह के 5 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान 4 आरोपियों के पैरों में गोली लग गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

जानिए, क्या कहना है डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी का?
डीसीपी (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, एसडब्ल्यूएटी टीम और मुरादनगर पुलिस रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार 6 संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय बाइक घुमा कर गंगा नहर के रेगुलेटर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों तरफ से घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस मुठभेड़ में 4 आरोपियों के पैर में लगी गोली
इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे बाइक से गिर गए। पुलिस ने उन्हें पकड़कर अस्पताल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख, अभिषेक जाटव, नदीम और शिवांश (सभी 25 साल के) के रूप में हुई है। पांचवे आरोपी हरीश को बिना किसी चोट के गिरफ्तार किया गया, जबकि छठा आरोपी भागने में सफल हो गया।

पुलिस पूछताछ  में आरोपियों ने उगले कई राज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 13 फरवरी की रात मुरादनगर के घी और तेल के थोक व्यापारी सतीश चंद गर्ग और उनके अकाउंटेंट बबलू से लूटपाट की थी। आरोपियों ने व्यापारी और अकाउंटेंट को उनके घर जाते समय रोका और उनकी बैग छीन ली, जिसमें बिक्री और स्टॉक रजिस्टर, दुकान की चाबियां और ₹2800 नकद थे।

जल्द ही फरार आरोपी को भी कर लिया जाएगा गिरफ्तार: पुलिस
इस लूट के बाद मुरादनगर में अफवाह फैल गई कि बदमाशों ने ₹8.5 लाख लूट लिए हैं, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। हालांकि, व्यापारी और उसके परिवार ने जांच में पुष्टि की कि केवल ₹2800, कुछ रजिस्टर और दुकान की चाबियां लूटी गई थीं। फिलहाल, पुलिस ने फरार छठे आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static