Ghaziabad News: पहले फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को रौंदा फिर घायल दोस्त को छोड़कर हुए फरार....दोनों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 07:59 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्‍ली-मेरठ मार्ग पर एक सड़क हादसे में मजदूर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) कट के पास गाजियाबाद से मेरठ जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार का नियंत्रण खो गया और चालक ने फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर मेरठ जिले के खरखौदा निवासी वेद प्रकाश (50) को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

कार से कुचलकर 1 मजदूर की मौत, कार सवार यात्री ने भी तोड़ा दम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार तीन लोग मौके से भाग गए, जबकि कार में पीछे बैठा चौथा व्यक्ति जिसकी पहचान सत्य नारायण (42) निवासी कृष्णा कॉलोनी एक्सटेंशन नरेला दिल्ली के रूप में हुई, गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार घायल को संजय नगर जिला संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पुलिस फरार कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static