हैवानियत! मानसिक रूप से कमजोर युवक को भीड़ ने बनाया निशाना; पेड़ से बांधकर जमकर बरसाईं लाठियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:31 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के वेव सिटी थाना इलाके की उस्मान कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बीते गुरुवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक को चोरी के संदेह में गलत समझकर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा और उसे पेड़ से बांध दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पेड़ से बंधा हुआ है और भीड़ उसे लाठियों और थप्पड़ों से मार रही है।

संदिग्ध हालात में युवक को चोर समझकर पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कॉलोनी में बीती रात कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई थीं। इसके चलते अगले दिन जब यह युवक संदिग्ध हालत में वहां घूमता नजर आया तो लोग बिना जांच-पड़ताल के उसे चोर मान बैठे। इसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और मारपीट की।

पुलिस ने किया युवक को भीड़ से छुड़ाया, जांच में मिली मानसिक बीमारी
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर वेव सिटी थाने ले गई। पुलिस ने जांच में पाया कि युवक बुलंदशहर का रहने वाला है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार वालों ने भी बताया कि युवक मानसिक बीमारी से ग्रसित है और अक्सर घर से भटक जाता है।

एसीपी ने कहा आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वेव सिटी की एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि कानून का पालन करना सभी का फर्ज है और किसी भी व्यक्ति को सजा देने का अधिकार केवल कोर्ट को है, भीड़ को नहीं। मामले की जांच जारी है और आगे जरूरी कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static