पत्नी और बेटों ने बुजुर्ग पिता को बनाया बंधक, वायरल वीडियो ने खोल दी हैवानियत की पोल—पुलिस ने तुरंत किया रेस्क्यू!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:36 AM (IST)
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां उडेलपुर गांव में दो बेटों और उनकी मां ने अपने ही पिता को कमरे में बंद कर बंधक बना दिया। वृद्ध के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पिता को मुक्त कराया।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता कुछ समय पहले दिल्ली से अपने गांव लौटे थे। घर लौटने के बाद बेटों और मां ने घरेलू विवाद को लेकर पिता के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने मिलकर उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में कैद कर दिया। इस दौरान किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस सक्रिय हुई।
पुलिस की कार्रवाई
बिधूना कोतवाली प्रभारी मुकेश ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध को बंधन से मुक्त कराया। पीड़ित पिता ने अपने बेटों और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिन बेटों को उन्होंने पालन-पोषण कर बड़ा किया, वही अब उनके साथ क्रूरता कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मां और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। बेटों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मां के खिलाफ भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का रोष
स्थानीय लोग इस घटना को देखकर आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के नाम पर ऐसे अमानवीय व्यवहार को कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

