Gorakhpur News: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, 10 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:44 PM (IST)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शाहपुर के गीता वाटिका के सामने स्थित होटल फ्लाई इन में संचालित हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस मामले की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आरोपितों की संपत्ति जब्त की जाएगी और 10 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाए।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी सिटी और सीओ को हर दिन मामले की समीक्षा करने के लिए कहा गया है और प्रत्येक सप्ताह खुद एसएसपी इसकी जांच करेंगे। पुलिस ने बताया कि हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और होटल मालिक अनुराग सिंह के खाते की जांच की जा रही है। इनके माध्यम से पुलिस उन सभी वित्तीय लेन-देन का विवरण एकत्र कर रही है, जिसमें आरोपितों ने रुपए भेजे थे।पुलिस को जांच के दौरान कई साक्ष्य मिले हैं, जिसमें अनिरुद्ध ओझा के पास मिले मोबाइल फोन नंबर शामिल हैं। पुलिस युवतियों से संपर्क कर अन्य आरोपितों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है। आरोपितों पर आरोप है कि उन्होंने गोरखपुर के आसपास के जिलों और लखनऊ में लड़कियों को भेजा है।
10 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट
इस मामले में जिन पर आरोप लगे हैं, उनके खिलाफ पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। हुक्का बार में किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में अनिरुद्ध ओझा, निखिल गौड़, अनुराग सिंह और आदित्य मौर्या को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों को जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हुक्का बार में अवैध धंधा करने वाले आरोपित संचालक ने कुछ लड़कियों को 25 हजार रुपए की मासिक वेतन पर काम पर रखा था। ये लड़कियों को बाहर से बुलाकर 20 हजार रुपए में बुक किया जाता था और काम खत्म होने पर उन्हें 5 से 10 हजार रुपए देकर रवाना कर दिया जाता था।
आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं पुलिस: एसएसपी
इसके अलावा, एक युवती जो अन्य लड़कियों को हुक्का बार तक लाने का काम कर रही थी, वह फरार हो गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मानव तस्करी के मामले में पुलिस की जांच अब और भी तेज हो गई है, और एसएसपी इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।