रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा सस्पेंड, CO की रिपोर्ट ने खोला राज...एक्सीडेंट केस से नाम हटाने के लिए थे 2000 रुपए

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:19 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से रिश्वत लेते की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें एक दारोगा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान कलान थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार के रूप में हुई।

सीओ की जांच में सामने आई दारोगा की रिश्वतखोरी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जलालाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को पूरे मामले की जांच सौंपी गई जिसमें प्रथम दृष्टया दारोगा द्वारा रुपए लेने की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एक्सीडेंट केस से नाम हटाने के लिए थे  2000 रुपए
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि कुमार ने 2 माह पूर्व हुए एक सड़क दुर्घटना में आरोपी को बचाने के लिए उसके भाई से 2000 रुपए बतौर रिश्वत लिए थे। इसी का वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि निलंबित दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static