Kanpur News: पालतू कुत्ते की याद में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, अंतिम शब्द - ''हम सब दूसरी दुनिया में मिलेंगे''
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:14 PM (IST)
Kanpur News: कल्याणपुर के गूबा गार्डन में एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के गम में आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना शनिवार रात की है, जब सेवानिवृत्त दारोगा के बेटे सौरभ ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखने के बाद तमंचे से खुद को गोली मार ली।
मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ जो नोएडा से लौटा था, को उनके परिवार ने बताया कि पिछले महीने उनका पालतू कुत्ता टायसन बीमारी के चलते 20 नवंबर को निधन हो गया था। सौरभ को इसकी जानकारी लौटने पर दी गई, जिसके बाद वह बेहद उदास हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सौरभ को टायसन से बहुत लगाव था और वह हमेशा उसे अपने साथ लेकर आते थे।
सौरभ ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारने का किया प्रयास
घटना के समय, सौरभ ने अपने पिता से कहा कि वह ठीक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कोई विस्तार से नहीं बताया। बाद में, वह अपने कुत्ते के दफनाए गए स्थान पर गए और वहां से लौटकर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि पापा, मैं आप जैसा नहीं बन सका। मुझे आप सबके साथ रहना बहुत अच्छा लगा, अगर मैंने किसी को कष्ट पहुंचाया हो तो मुझे माफ करें। हम सब दूसरी दुनिया में मिलेंगे। इसके बाद, सौरभ ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारने का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए और उसे गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
कई सवाल खडे़ कर रही यह घटना
वहीं सौरभ के पिता हरी विलास शुक्ला ने बताया कि सौरभ ने उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस का कहना है कि गोली चलाने के लिए इस्तेमाल किया गया तमंचा अवैध था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और तमंचे को बरामद करने का प्रयास कर रही है। वहीं यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, खासकर सौरभ द्वारा डिलीट की गई पोस्ट के संदर्भ में। परिवार और पुलिस दोनों इस मामले में गहराई से जांच करने की बात कर रहे हैं।