हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर फेंका गया मोबाइल गाल पर लगा, बाबा बोले- 'हमें मोबाइल मिल गया है'

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 01:57 PM (IST)

Jhansi News (शहजाद खान): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रमुख संत धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा 25 नवंबर को झांसी पहुंची। यात्रा के दौरान एक अजीब घटना घटी, जब एक व्यक्ति ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल बाबा के गाल पर जाकर लग गया। इस घटना को लेकर बाबा ने माइक से अपनी प्रतिक्रिया दी और मजाकिया अंदाज में कहा, "हमें मोबाइल मिल गया है।"

हिंदू एकता यात्रा के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका गया मोबाइल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बाबा यात्रा के दौरान अपने भक्तों और समर्थकों को माइक के जरिए संबोधित कर रहे थे। वे पैदल यात्रा कर रहे थे और भक्तों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। अचानक ही किसी व्यक्ति ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया, जो सीधे बाबा के गाल पर लगा। बाबा ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फूलों के साथ किसी ने हमें मोबाइल फेंककर मारा है। हमको मिल गया है।" बाबा के इस बयान से यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने घटना को हल्के-फुलके अंदाज में लिया।

यह घटना यात्रा में चल रहे समर्थकों और भक्तों के बीच बन गई चर्चा का विषय
वहीं, यह घटना यात्रा में चल रहे समर्थकों और भक्तों के बीच चर्चा का विषय बन गई। अब तक यह नहीं पता चल सका है कि मोबाइल फेंकने वाले व्यक्ति का मकसद क्या था, लेकिन बाबा ने इसे बड़ी घटना की तरह नहीं  बल्कि हल्के-फुलके अंदाज में ही लिया। बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रही है, जिसमें लाखों लोग जुड़ रहे हैं और बाबा के दर्शन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static