मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही: कच्चा मकान ध्वस्त, मलबे में दब कर बुजुर्ग महिला की मौत; बहू गंभीर घायल
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:45 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरयावा क्षेत्र के एक गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बारिश से कच्चा मकान ढहा, रंजना व सरिता मलबे में दबीं
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम गोपीपुर गांव निवासी विजय शंकर गौतम का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय रंजना देवी (75) और उनकी बहू सरिता देवी (40) दोनों खाना पका रही थीं। तेज बारिश से चारों तरफ बनी मिट्टी की दीवार पूरी तरह गीली हो चुकी थी। मकान गिरने से सास और बहू दोनों मलबे में दब में गईं।
रंजना की मौत, सरिता का जिला अस्पताल में इलाज जारी
उन्होंने बताया कि लोगों ने दोनों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता देवी का इलाज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई की जा रही है।