बारात में जा रही कार अचानक खाई में गिरी, जौनपुर में 3 की मौत; 2 गंभीर रूप से घायल—हादसे ने मचाई दहशत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:46 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में मंगलवार रात को एक भीषण हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बारात में शामिल होने जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार में सवार लोग और घटना की जानकारी
कार में सवार लोग वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वे सेवईनाला गांव में शादी की बारात में शामिल होने जा रहे थे। रात के समय अचानक कार बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद सभी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों और घायलों की जानकारी
अस्पताल ले जाते समय 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई बबलू सोनकर, 45 वर्ष, पुत्र शंकर सोनकर, श्यामलाल सोनकर, 35 वर्ष, पुत्र मुरली सोनकर, राजू सोनकर, 45 वर्ष, पुत्र विजय सोनकर। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।

पुलिस कार्रवाई और जांच
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की गहराई से जांच की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static