मासूम बेटे की हत्या के बाद मां ने खुद भी उठाया दिल दहलाने वाला कदम, रील बनाने को लेकर होता था विवाद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:49 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने 15 महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। यह घटना पति द्वारा पत्नी से रील बनाने से मना करने के बाद हुई।

बेटे की हत्या के बाद मां ने खुद भी दे दी जान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पति सुमित अपनी दादी के साथ किसी काम से बाहर गए थे। जब वह रात में लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी स्नेहा फांसी पर लटकी हुई है और उनके बच्चे की लाश कमरे में पड़ी है। यह दृश्य देखकर सुमित दंग रह गए। उन्होंने तुरंत अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

पत्नी के रील बनाने पर पति करता था लड़ाई
स्नेहा के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। स्नेहा की मां, नीतू, ने कहा कि उनकी बेटी को रील बनाने का बहुत शौक था, लेकिन पति सुमित इस बात को लेकर नाराज रहते थे। हालांकि, स्नेहा ने अपने पति की नाराजगी के कारण रील बनाना छोड़ दिया था। स्नेहा के पिता, श्याम, ने बताया कि सुमित पत्नी से कार मांगने का दबाव बना रहा था। जब परिवार ने कार देने से मना कर दिया, तो सुमित और स्नेहा के बीच विवाद शुरू हो गया। इस विवाद से आहत होकर स्नेहा ने यह गंभीर कदम उठाया।

जानिए, क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, जिससे परेशान होकर स्नेहा ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्नेहा के पिता का आरोप है कि शादी के दिन से ही पति ने कार मांगने को लेकर विवाद किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static