नाबालिग के गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप- ''मां ने 5 लाख में बेचा... मकान मालिक जबरन करना चाहता है शादी''
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:44 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक नाबालिग युवती को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उसे 5 लाख रुपए में बेच दिया और अब उसका मकान मालिक उससे जबरन शादी करना चाहता है। युवती के मुताबिक उसे 17 मार्च को यह सब पता चला, जिसके बाद उसने उसी दिन गुरुग्राम से कानपुर भागने का फैसला किया। कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र स्थित अपने नाना के घर पहुंचकर उसने पूरी घटना का खुलासा किया।
'मां ने 5 लाख में बेचा, मकान मालिक जबरन करना चाहता है शादी'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि मकान मालिक और उसकी मां कुछ लोगों को लेकर कानपुर पहुंचे थे और उन्हें जबरन गुरुग्राम ले जाने की कोशिश की। उसने इसका विरोध किया और पुलिस से मदद भी मांगी, लेकिन पुलिस ने उसे उसकी मां के साथ वापस गुरुग्राम भेज दिया। वहां पहुंचने के बाद मकान मालिक के बेटे ने उससे गलत काम करने को कहा, जिसका उसने विरोध किया। फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे वह घायल हो गई। हालांकि, किसी तरह वह वहां से भागने में सफल रही और कानपुर वापस लौट आई।
मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि कानपुर में ननिहाल वालों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डीसीपी साउथ, डीएन चौधरी ने अस्पताल जाकर पीड़िता का बयान लिया। पुलिस का कहना है कि युवती के आरोप पर मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन जांच-पड़ताल के बाद इसे गुरुग्राम भेज दिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, यह मामला कानपुर पुलिस और गुरुग्राम पुलिस दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है, और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है।