खून से रंगी सड़क! डंपर से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे... एक की दर्दनाक मौत और 5 गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 03:45 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड परसिया गांव के पास डंपर से टकराने के बाद एक कार के खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जोरदार टक्कर के बाद खाई में पलट गई कार
अधिकारियों के अनुसार, कार लोगों को लेकर बलिया से बैरिया की ओर जा रही थी, तभी बुधवार रात करीब 9 बजे बलिया-बैरिया राजमार्ग पर सामने से आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद कार सड़क से उतरकर खाई में पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि उनकी मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 5 गंभीर घायल
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पटेल (32) को मृत घोषित कर दिया तथा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static