Jaunpur News: पुलिस के लिए सिरदर्द बना पूर्वांचल का कुख्यात गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 11:40 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाने की पुलिस ने रविवार को पूर्वांचल के कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद अलीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा, कारतूस बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि जिले में थाना खुटहन के एक मुकदमे में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जनपद अयोध्या समेत विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव के पास संदिग्ध लोगों की तलाश में खड़े थे।

मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल सलाम, निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक देशी कट्टा और 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static