मोबाइल बंद, लोकेशन भी गायब... मानव की पत्नी निकिता के रहस्यमय गायब होने पर पुलिस की बढ़ी मुश्किलें!
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 12:26 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगर जिले में टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हैं। पुलिस को आशंका है कि निकिता प्रयागराज में अंतरिम जमानत के लिए जा सकती हैं, इसलिए एक टीम वहां तैनात है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी को मानव शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुरालीजनों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है। सोमवार को पुलिस ने प्रयागराज और अन्य स्थानों पर आरोपितों की तलाश की। पुलिस ने कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की है और परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, सभी के फोन बंद होने के कारण पुलिस को लोकेशन जानने में कठिनाई हो रही है।
निकिता की 2 चाचियों को घर में नजरबंद कर लिए उनके बयान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने निकिता की 2 चाचियों को घर में नजरबंद कर उनके बयान लिए हैं। इसके अलावा, मानव के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और मानव की पढ़ाई देश के विभिन्न जिलों में हुई है, जिसके कारण उसके दोस्त भी कई जगहों पर हैं। सोमवार को नागपुर, चंडीगढ़ और बंगलूरू से मानव के दोस्त उसके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
मानव के मोबाइल फोन की जांच कर रही पुलिस
पुलिस मानव के मोबाइल फोन की जांच कर रही है और परिवार ने अन्य सबूत भी दिए हैं। इन सबूतों के आधार पर निकिता शर्मा की गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है। पुलिस ने मानव की पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगालना शुरू कर दिया है। जांच को लेकर पुलिस ने सभी जानकारी गोपनीय रखी है।