सहारनपुर में शराब की दुकान में हुई बड़ी चोरी: 80 पेटी शराब और 22 हजार रुपए की नकदी चुराई.... CCTV में चोरों की तस्वीरें कैद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:34 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के दूधला गांव में एक सरकारी शराब की दुकान से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर रात के समय दुकान से 80 पेटी शराब और 22 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

चोरी का पता चलते ही पुलिस को किया सूचित
मिली जानकारी के मुताबिक, दुकान के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका सेल्समैन दुकान बंद करके रात में घर चला गया था। सुबह जब दुकान खोली, तो चोरी का पता चला। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर भीतर घुसकर शराब और नकदी चुराई। प्रदीप कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और गंगोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

CCTV में दिखाई दे रही हैं चोरों की तस्वीरें
प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है और चोरी के बाद व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं, जो पुलिस जांच में मददगार साबित हो सकती हैं। दुकान मालिक को करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

एसपी का बयान: जल्द होगा खुलासा
इस मामले पर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि 8 दिसंबर को गंगोह थाने में सूचना मिली थी कि 7-8 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने दूधला गांव स्थित शराब की दुकान से शराब की 80 पेटी और 22 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है। गंगोह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और वादी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static