Road Accident: एक गलती, दो मौतें! यूपी में हुआ ऐसा भीषण हादसा जिसे सुनकर रूह कांप उठे

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:31 PM (IST)

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत मेंहदावल के मुहल्ला अछिया पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई है।

नई कार से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलीडीहा गांव निवासी 18 वर्षीय सूर्यजीत पुत्र कमला यादव व 19 वर्षीय विजय पुत्र रामदेव निषाद कुछ काम के सिलसिले में नंदौर गए हुए थे। रविवार की देर रात करीब 10.30 बजे वापस लौटते समय मेंहदावल थाना क्षेत्र के अछिया पेट्रोल पंप के समीप बिना नंबर की एक नई कार से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही सूर्यजीत ने दम तोड़ दिया जबकि घायल अवस्था में विजय को गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया । सूर्यजीत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

सीख रहे थे ड्राइविंग, दुर्घटना में दोनों युवकों की गई जान
उन्होंने बताया कि उन्हें बताया गया कि कार चालक नई कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर वाहनों को कब्जे में लिया और एक मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। बाद में मेडिकल कालेज से लाए गए शव को भी पीएम के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में सूर्यजीत पुत्र कमला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल अवस्था में विजय पुत्र रामदेव को गोरखपुर मेडिकल भेजा गया था जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static