लग्‍न समारोह में पंडित को बार-बार पिस्टल दिखाकर टशन दिखा रहे थे युवक, लड़की पक्ष ने कुछ यूं उतारा भूत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:33 PM (IST)

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के एक गांव में एक युवक की शादी के सपने चकनाचूर हो गए, जब उसने लग्न समारोह के दौरान पिस्टल दिखाकर टशन दिखाने की कोशिश की। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और लग्न का सामान वापस मंगा लिया।

क्या हुआ था?
ग्रेटर नोएडा के दादरी एरिया के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी के लिए अलग-अलग गांवों में रिश्ता पक्का किया था। शादी की तारीख 18 फरवरी तय की गई थी। शादी से पांच दिन पहले लग्न का कार्यक्रम रखा गया था। लड़की पक्ष के लोग ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में लड़के के घर पहुंचे थे, जहां लग्न की रस्म होनी थी।

पिस्टल दिखाने की कोशिश
लग्न की रस्म के दौरान, दूल्हे के बड़े भाई ने बैग से पिस्टल निकाली और उसे दूल्हे को दे दी। युवक पिस्टल लेकर पंडित के पास बैठकर लग्न की रस्म पूरी कर रहा था। इस दौरान उसने बार-बार अपनी शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाने की कोशिश की, जिससे वह अपनी शौर्य का प्रदर्शन कर रहा था। कुछ समय बाद उसने पिस्टल अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दे दी।

लड़की पक्ष का कड़ा रुख
लड़की पक्ष के लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए और इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने घर फोन करके परिवार के बुजुर्गों को दी। पिस्टल के इस तरह के दिखावे को लड़की पक्ष ने गलत माना। सभी ने एकजुट होकर यह फैसला लिया कि जिस युवक ने शादी के मौके पर हथियार दिखाए हों, उससे अपनी बेटी की शादी नहीं की जा सकती।

लड़की पक्ष ने तोड़ दी शादी
लड़के पक्ष ने इस पर माफी मांगने की कोशिश की और कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा, लेकिन लड़की पक्ष के लोग अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्होंने साफ कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी बेटी की शादी इस युवक से नहीं करेंगे। इसके बाद, शादी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और लड़की पक्ष ने लग्न का सामान वापस मांग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static